समलैंगिक और नफरत

सबसे पहले स्ट्रेट लोगो को समलैंगिक लोगो ले प्रति नफरत का भाव छोर देना चाहिए...समलैंगिक न तो बलात्कारी हैं और न बाल शोषण के अपराधी...इस दुनिया में कुछ भी अप्राकर्तिक नहीं है, सब कुछ प्रकृति ने ही बनाया है, इश्वर ने ही बनाया है.....प्रकृति में ही व्याप्त है, बहार से कुछ नहीं आया..इसलिए यह भी प्राकर्तिक ही है . ....कोई अपनी मर्जी से समलैंगिक नहीं होता ..या उस से उम्र के एक पड़ाव पर यह नहीं पुछा जाता की क्या तुम समलैंगिक बनना चाहते हो ? यह तो प्राकर्तिक ही है की प्राकृतिक हारमोंस या विपरीत सेक्स के प्रति अपने आप आकर्षण पैदा होता है....लेकिन प्रकृति हमेशा एक तरह से काम नहीं करती...कभी कभी वेह भी अपनी दिशा बदल लेती है... समलैंगिक समुदाय को लोग किन्नर या समलिंगी बलात्कार या बाल शोषण से जोड़ कर देखते हैं, कुछ तो यह सोचते हैं की यह पल भर की वासना को तृप्त करने का एक सस्ता तरीका है...जबकि ऐसा नहीं है....यह भी उतना पवित्र है जैसे एक पुरुष और स्त्री का रिश्ता....एक समलैंगिक सिर्फ सेक्स को नहीं सोचता...वो उन सभी खूबसूरत पलों को भी सोचता है जो एक साफ़ सुथरी खूबसूरत जिंदगी में होते हैं.....जिस तरह स्वास्थ मंत्री या कोई भी स्ट्रेट आदमी या ओरत बच्चा पैदा करने के बाद भी सेक्स करती है तो क्या यह भी एक बीमारी है ? नहीं यह बीमारी नहीं है...यह उन हजारो सालों में विकसित हमारी इन्द्रियों और शरीर की दें है की हम ऐसा करते हैं....वंश बढाने के लिए....स्ट्रेस मिटने के लिए....और प्रेम की अनुभूति के लिए ...यह एक आवश्यक अंग है...क्या आप सेक्स के बिना रह सकते हैं ? नहीं न....इसलिए समलैंगिक भी नहीं रह सकते....और सबसे बड़ी बात वो आपसे या आप के बच्चो से नहीं कह रहे की समलैंगिक बन जाओ या हमारे साथ सेक्स करो...वो तो सिर्फ इसी बात से खुश हैं की इश्वर ने उन्हें अकेला नहीं छोड़ा ...उनके जैसे और भी हैं....तो हमें ऐसे में क्या परेशानी,,,अगर वो आपस में साथ रहते हैं...सेक्स करते हैं...खुश रहते हैं......और रही बात एड्स की तो एड्स असुरक्षित सेक्स से फैलता है....आप स्ट्रेट हो या होमो एड्स पूछ कर नहीं आएगा ...असुरक्षित सेक्स जो भी करेगा उसे एड्स होने की सम्भावना बनी रहेगी.... ........

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Prashant's Story - In Hindi

मैं इंतज़ार करूँगा....हमेशा :)

आज मन फिर उदास है !